वर्ल्ड कप, विदेशी दौरे और IPL—टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा इम्तिहान बनेगा साल 2026

वर्ल्ड कप, विदेशी दौरे और IPL—टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा इम्तिहान बनेगा साल 2026

01 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk:  भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2026 बेहद अहम और चुनौतीपूर्ण साबित होने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी, लगातार विदेशी दौरे, टेस्ट क्रिकेट में साख की वापसी और तीनों फॉर्मेट में संतुलन बनाए रखना टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी कसौटी होगा।

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में फरवरी-मार्च 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप में टीम इंडिया अपने खिताब की रक्षा के इरादे से उतरेगी। वहीं, हाल के वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में मिले झटकों के बाद लाल गेंद से भी मजबूत वापसी करना जरूरी होगा।

जनवरी 2026: न्यूजीलैंड सीरीज से होगी शुरुआत

साल की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे और टी20 सीरीज से होगी। इसी दौरान अंडर-19 वनडे विश्व कप भी खेला जाएगा, जिसमें भारत के युवा सितारों पर सभी की निगाहें होंगी।

फरवरी–मार्च: टी20 वर्ल्ड कप का दबाव

7 फरवरी से 8 मार्च तक चलने वाले टी20 विश्व कप में भारत अपने घरेलू हालात का फायदा उठाने की कोशिश करेगा। ग्रुप स्टेज में भारत का सामना अमेरिका, नामीबिया, पाकिस्तान और नीदरलैंड से होगा। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले भारत में खेले जाएंगे।

मार्च–मई: आईपीएल 2026

आईपीएल 2026 का आयोजन 26 मार्च से 31 मई तक किया जाएगा। इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनेजमेंट पर खास ध्यान देना होगा।

जून 2026: महिला टी20 वर्ल्ड कप

जून में इंग्लैंड में होने वाला महिला टी20 विश्व कप भारतीय महिला टीम के लिए बड़ा मौका होगा। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल है।

जुलाई: इंग्लैंड दौरा

टीम इंडिया जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

अगस्त से दिसंबर: लगातार सीरीज और दौरे

साल के दूसरे हिस्से में भारत श्रीलंका, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू व विदेशी सीरीज खेलेगा। इसके अलावा एशियन गेम्स भी भारतीय खिलाड़ियों के लिए चुनौती बढ़ाएंगे।

निष्कर्ष

टीम इंडिया के लिए 2026 सिर्फ एक कैलेंडर ईयर नहीं, बल्कि भविष्य की दिशा तय करने वाला साल होगा। टी20 विश्व कप का दबाव, टेस्ट क्रिकेट की प्रतिष्ठा और खिलाड़ियों की फिटनेस—हर मोर्चे पर भारतीय क्रिकेट की असली परीक्षा होने वाली है।