01 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के हालिया रिलीज गाने ‘घर कब आओगे’ को लेकर उठे क्रेडिट विवाद पर संगीतकार अनु मलिक ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी स्थिति साफ की है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक पोस्ट में उन्होंने उन रिपोर्ट्स को गलत बताया है, जिनमें उनके द्वारा क्रेडिट मांगे जाने का दावा किया गया था।
नए वर्जन को मिथुन ने कंपोज किया है और इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं, जबकि पुराने वर्जन के गीतकार जावेद अख्तर और संगीतकार अनु मलिक थे। इसी समानता को लेकर क्रेडिट विवाद की चर्चाएं शुरू हुई थीं।
अनु मलिक ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,
“मैं पूरी तरह स्पष्ट करना चाहता हूं कि ‘घर कब आओगे’ गाने के लिए भूषण जी ने मुझे पहले ही सम्मान और गर्मजोशी के साथ क्रेडिट दिया है। इस गाने से जुड़कर मुझे गर्व है। इसके अलावा जो भी दावे किए जा रहे हैं, वे सभी गलत हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि वह इस गाने के साथ गर्व के साथ खड़े हैं और सोशल मीडिया पर अपनी बात पहले ही साझा कर चुके हैं।











