New Year 2026: अनुशासन के साथ मना नया साल, चंडीगढ़ में शांतिपूर्ण माहौल में हुआ जश्न

01 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Chandigarh Desk: नए साल 2026 का स्वागत चंडीगढ़ में पूरी तरह शांतिपूर्ण, अनुशासित और नियंत्रित माहौल में किया गया। कड़ी पुलिस निगरानी और प्रभावी ट्रैफिक प्रबंधन के चलते शहर के किसी भी हिस्से में अव्यवस्था या कानून-व्यवस्था की स्थिति नहीं बनी। हालांकि बीते वर्षों की तुलना में इस बार जश्न का उत्साह कुछ कम नजर आया, लेकिन जहां-जहां लोग जुटे, वहां माहौल पूरी तरह सुरक्षित और संतुलित रहा।

सेक्टर-26 क्लब एरिया में युवाओं की मौजूदगी जरूर देखने को मिली, लेकिन भीड़ सीमित रही। पुलिस की सख्त तैनाती और लगातार निगरानी के चलते किसी भी तरह की अव्यवस्था या हुड़दंग की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। वहीं, पिछले साल नए साल की रात भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम से जूझने वाला सेक्टर-17 प्लाजा इस बार सामान्य नजर आया। वाहनों की आवाजाही सुचारु रही और लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

नए साल की रात चंडीगढ़ पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में रही। ड्रंकन ड्राइविंग पर रोक लगाने के लिए शहरभर में विशेष नाके लगाए गए। ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया, जबकि पीसीआर वाहन पूरी रात शहर में गश्त करते रहे।

शहर में कुल 80 नाके लगाए गए और करीब 2300 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया। इनमें 30 इंस्पेक्टर और एसएचओ, 12 डीएसपी और एसपी स्तर के अधिकारी शामिल थे, जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखा।

वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाली कमान

सुरक्षा इंतजामों की कमान खुद एसएसपी कंवरदीप कौर और डीजीपी/आईजी सागर प्रीत हुड्डा ने संभाली। दोनों वरिष्ठ अधिकारी देर रात तक सड़कों पर मौजूद रहे और सेक्टर-8, सेक्टर-7/8 डिवाइडिंग रोड, सेक्टर-26 क्लब एरिया सहित कई संवेदनशील इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया, नए साल की शुभकामनाएं दीं और मिठाइयां बांटकर उनके योगदान की सराहना की।

कुल मिलाकर, चंडीगढ़ में नए साल का जश्न इस बार अनुशासन, सुरक्षा और शांति के साथ संपन्न हुआ, जो शहर की सुव्यवस्थित व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारी को दर्शाता है।