नए साल से एसी महंगे होने के आसार, बदली BEE स्टार रेटिंग लागू; 10% तक बढ़ सकते हैं दाम

नए साल से एसी महंगे होने के आसार, बदली BEE स्टार रेटिंग लागू; 10% तक बढ़ सकते हैं दाम

01 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Business Desk:  नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही आम उपभोक्ताओं को महंगाई का एक और झटका लग सकता है। 1 जनवरी 2026 से एयर कंडीशनर (AC) और रेफ्रिजरेटर जैसे कूलिंग अप्लायंसेज की कीमतों में 5 से 10 फीसदी तक बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है। इसकी वजह ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) द्वारा संशोधित स्टार रेटिंग नियमों का लागू होना है।

विशेषज्ञों के अनुसार, नई स्टार रेटिंग व्यवस्था के तहत ज्यादा ऊर्जा दक्ष उपकरण तैयार करने की लागत बढ़ जाएगी, जिसका सीधा असर कीमतों पर पड़ेगा। इससे पहले जीएसटी सुधारों के तहत रूम एसी पर टैक्स में 10 फीसदी की कटौती की गई थी, लेकिन अब नई लागत के चलते उपभोक्ताओं को मिलने वाला यह फायदा खत्म हो सकता है।

नया 5-स्टार एसी होगा ज्यादा पावर सेविंग

ब्लू स्टार के प्रबंध निदेशक बी. त्यागराजन ने बताया कि नए बीईई नियमों के तहत 5-स्टार एसी पहले के मुकाबले करीब 10 फीसदी ज्यादा ऊर्जा बचाने में सक्षम होगा। हालांकि, इसकी कीमत भी लगभग 10 फीसदी तक बढ़ सकती है।
उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2026 के बाद मौजूदा 5-स्टार एसी को 4-स्टार में डाउनग्रेड किया जाएगा। इसी तरह 4-स्टार को 3-स्टार और 3-स्टार को 2-स्टार श्रेणी में रखा जाएगा, जिससे कीमतों में 5 फीसदी तक का अंतर आ सकता है।

कूलिंग इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव

वोल्टास के सीनियर बिजनेस लीडर जयंत बालन के मुताबिक, जनवरी 2026 से लागू हो रहे नए स्टार रेटिंग मानकों के साथ भारत की कूलिंग इंडस्ट्री एक बड़े बदलाव के दौर में प्रवेश कर रही है। इसका असर पूरे घरेलू कूलिंग बाजार पर देखने को मिलेगा।

अब इन उपकरणों पर भी अनिवार्य स्टार रेटिंग
सरकार ने 1 जनवरी 2026 से रेफ्रिजरेटर, टीवी, एलपीजी गैस चूल्हा, कूलिंग टावर समेत कई उपकरणों पर ऊर्जा दक्षता स्टार रेटिंग को अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा डीप फ्रीजर, वितरण ट्रांसफॉर्मर और ग्रिड से जुड़े सोलर इनवर्टर भी इस दायरे में आएंगे।
रूम एसी पर सबसे ज्यादा असर

गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के बिजनेस हेड कमल नंदी ने बताया कि रुपये की कमजोरी, कच्चे माल की बढ़ती कीमतों और नई ऊर्जा दक्षता प्रणाली के कारण कूलिंग उत्पादों की लागत बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि इन बदलावों से रूम एसी की कीमतों में 5-7 फीसदी और रेफ्रिजरेटर की कीमतों में 3-5 फीसदी तक इजाफा हो सकता है।