31 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं। लंबे समय से फिटनेस और भविष्य को लेकर सवालों में घिरे 35 वर्षीय शमी अब दोबारा चयनकर्ताओं की नजर में आ गए हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई की सोच में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं और 2027 वनडे वर्ल्ड कप उनकी संभावित वापसी का बड़ा आधार बनता दिख रहा है।
चयनकर्ताओं के रुख में बदलाव
बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों के अनुसार, शमी अब चयन की दौड़ से बाहर नहीं हैं। घरेलू टूर्नामेंटों में उनके प्रदर्शन पर करीबी नजर रखी जा रही है और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज में उनका नाम टीम में शामिल होना चौंकाने वाला नहीं होगा। चयनकर्ताओं का मानना है कि शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज को विकेट निकालना आता है, चिंता सिर्फ उनकी फिटनेस को लेकर रही है।
घरेलू क्रिकेट में दमदार आंकड़े
शमी की वापसी की उम्मीद इसलिए भी बनी हुई है क्योंकि उनके आंकड़े लगातार उनके पक्ष में बोल रहे हैं। हाल के छह घरेलू मैचों में उन्होंने 17 विकेट झटके हैं, जिसमें विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी शामिल हैं। वहीं मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में सिर्फ चार मैचों में 20 विकेट लेकर उन्होंने साबित कर दिया कि उनकी धार अब भी बरकरार है।
फिटनेस बनी सबसे बड़ी चुनौती
2023 वर्ल्ड कप के बाद से शमी टखने और घुटने की चोटों से परेशान रहे। सर्जरी और लंबे रिहैब के चलते वह लगातार क्रिकेट से दूर रहे, जिस वजह से चयनकर्ता सतर्क हो गए। हालांकि, बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए शमी ने बार-बार यह दिखाया कि वह पूरी तरह फिट हैं और लंबा स्पेल डालने में सक्षम हैं।
बयानों से बढ़ी चर्चा
इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रहने पर शमी ने चयनकर्ताओं पर सार्वजनिक रूप से नाराजगी जाहिर की थी। इस पर चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने स्पष्ट किया था कि अगर शमी पूरी तरह फिट होते तो वह टीम का हिस्सा जरूर होते। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि घरेलू सीजन में उनके प्रदर्शन और फिटनेस पर लगातार नजर रखी जा रही है।
2027 वर्ल्ड कप की तैयारी में अहम कड़ी
अब हालात शमी के पक्ष में नजर आ रहे हैं। वह नियमित रूप से गेंदबाजी कर रहे हैं और विकेट भी निकाल रहे हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं का रवैया नरम पड़ता दिख रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज से उनकी वापसी की अटकलें तेज हैं। 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के लिए शमी जैसे अनुभवी और भरोसेमंद विकेट-टेकर की अहमियत बेहद खास मानी जा रही है।











