फिल्म ‘इक्कीस’ देख भावुक हुए निर्देशक अनिल शर्मा, धर्मेंद्र की अदाकारी की जमकर की तारीफ

30 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk:  निर्देशक, निर्माता और लेखक अनिल शर्मा ने 1 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ देखने के बाद अपनी भावनाएं साझा की हैं। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद अनिल शर्मा ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की अदाकारी को याद करते हुए कहा कि उन्हें पर्दे पर देख उनकी आंखें नम हो गईं।

फिल्म ‘इक्कीस’ की 29 दिसंबर को मुंबई में विशेष स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें सलमान खान, सनी देओल, बॉबी देओल और रेखा समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। यह फिल्म अगस्त्य नंदा की पहली और धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म बताई जा रही है।

धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए अनिल शर्मा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अनिल शर्मा ने लिखा, “कल धरम जी की आखिरी फिल्म देखी और दिल भर आया। नम आंखों से उन्हें पर्दे पर देखना एक अलग ही एहसास था। क्या रोल है और क्या परफॉर्मर हैं वो। उन्होंने इस फिल्म को खास गरिमा और गहराई दी है। धरम जी हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।”

फिल्म और टीम की जमकर की तारीफ
अनिल शर्मा ने आगे लिखा कि पूरी ‘इक्कीस’ की टीम बधाई की हकदार है। उन्होंने मेकर्स, टेक्नीशियन और सभी कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि फिल्म में अगस्त्य नंदा ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने लिखा, “धर्मेंद्र जी, आप हमेशा जिंदा रहेंगे।”

भारत-पाक युद्ध पर आधारित है ‘इक्कीस’
फिल्म ‘इक्कीस’ एक वॉर ड्रामा है, जिसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। यह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है और देश के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी दिखाती है। मात्र 21 साल की उम्र में उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था, इसी वजह से फिल्म का नाम ‘इक्कीस’ रखा गया है।

अब 1 जनवरी 2026 को होगी रिलीज
पहले यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बदल दी गई है। ‘इक्कीस’ अब 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र के अलावा सिमर भाटिया और जयदीप अहलावत भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।