30 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी तथा उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक रेहान वाड्रा की सगाई दिल्ली की रहने वाली अवीवा बेग से हुई है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में दोनों परिवारों या कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
बताया जा रहा है कि रेहान और अवीवा पिछले कई वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं और दोनों के परिवारों के बीच भी लंबे समय से पारिवारिक संबंध हैं। बेग परिवार का गांधी परिवार से पुराना परिचय बताया जा रहा है, जो इंदिरा गांधी के समय से चला आ रहा है।
सूत्रों के अनुसार, सगाई समारोह बेहद निजी रखा गया, जिसमें केवल चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम को पूरी तरह पारिवारिक माहौल में संपन्न किया गया।
विजुअल आर्टिस्ट हैं रेहान वाड्रा
रेहान वाड्रा पेशे से एक विजुअल आर्टिस्ट हैं। उन्होंने देश और विदेश के कई शहरों में अपने आर्टवर्क की प्रदर्शनियां लगाई हैं। रेहान ने अपनी स्कूली शिक्षा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से पूरी की, जबकि उच्च शिक्षा के लिए वह लंदन गए।
कौन हैं अवीवा बेग
अवीवा बेग दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई की है और इसके बाद ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म की शिक्षा हासिल की। अवीवा पेशे से फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं। इसके साथ ही वह राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं।
फिलहाल, रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की सगाई को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।













