मालेरकोटला के विकास और बेहतर स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध आम आदमी पार्टी – विधायक मालेरकोटला

· बर्तन बाजार से रहिमानी ढाबा रोड तक सीवरेज सफाई कार्यों का विधायक डॉ. मोहम्मद जमील उर रहमान ने मौके पर किया निरीक्षण
· कहा, आम आदमी पार्टी की नीति “काम बोलता है” के आधार पर सरकार हर वर्ग के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध

मालेरकोटला, 30 दिसंबर 2025 Fact Recorder

Punjab Desk:  मालेरकोटला के विधायक डॉ. मोहम्मद जमील उर रहमान ने आज शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र बर्तन बाजार से रहिमानी ढाबा रोड (बेरियां मोहल्ला) तक चल रहे सीवरेज सफाई कार्यों का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर की साफ-सफाई और सीवरेज की सफाई का कार्य पूरी संतुष्टि के साथ और निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

विधायक डॉ. जमील उर रहमान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार, मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान के नेतृत्व में, शहरों और गांवों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सीवरेज प्रणाली में सुधार और नियमित सफाई से न केवल गंदगी और बदबू से निजात मिलेगी, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में भी कमी आएगी।

उन्होंने कहा कि बर्तन बाजार और रहिमानी ढाबा रोड जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में सीवरेज जाम होने के कारण व्यापारियों और राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू कराया गया है।

डॉ. रहमान ने कहा कि पार्टी की नीति “काम बोलता है” के तहत सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने शहरवासियों को भरोसा दिलाया कि मालेरकोटला के समग्र विकास के लिए आने वाले समय में और भी कई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी, ताकि शहर को साफ-सुथरा और विकसित बनाया जा सके।