30 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ का ट्रेलर 2.0 रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है। पहले ट्रेलर के मुकाबले यह ज्यादा भव्य और तकनीकी रूप से दमदार नजर आ रहा है, लेकिन इसके कुछ सीन ऐसे हैं, जिन्होंने दर्शकों को कहानी और किरदारों को लेकर उलझन में डाल दिया है।
कुछ समय पहले रिलीज हुए पहले ट्रेलर को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन अब 2.0 ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे हैं कि क्या फिल्म की कहानी वाकई उतनी सटीक और सुसंगत है, जितना दावा किया जा रहा है।
हॉरर-कॉमेडी में पहली बार प्रभास
9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही ‘द राजा साब’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। इस जॉनर में प्रभास पहली बार नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ संजय दत्त समेत कई बड़े चेहरे हैं, जिससे दर्शकों की उम्मीदें पहले से ही काफी ऊंची हैं।
‘जोकर’ लुक ने बढ़ाई उलझन
ट्रेलर 2.0 में यह साफ दिखता है कि कहानी एक मायावी और रहस्यमयी दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है। हालांकि, कुछ सीन में ‘बाहुबली’ जैसी झलक दिखाई देती है। वहीं ट्रेलर के आखिर में प्रभास का हॉलीवुड के मशहूर किरदार ‘जोकर’ जैसा लुक दर्शकों को चौंका देता है। यही सीन लोगों को सबसे ज्यादा कंफ्यूज कर रहा है।
हालांकि, फिल्म के वीएफएक्स को लेकर दर्शक काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं।
डायरेक्टर के दावे पर संदेह
फिल्म के डायरेक्टर मारुति ने हाल ही में प्री-रिलीज इवेंट में दावा किया था कि ऐसा सिनेमैटिक एक्सपीरियंस पैन इंडिया लेवल पर पहले कभी नहीं देखा गया होगा। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि अगर किसी को फिल्म पसंद न आए, तो वह उनके घर आकर सवाल कर सकता है।
लेकिन ट्रेलर 2.0 के बाद दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर डबलथॉट शुरू हो गए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रिलीज के बाद डायरेक्टर का दावा सच साबित होता है या नहीं।













