30 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Business Desk: मंगलवार को देश के वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। सोमवार को रिकॉर्ड स्तर से करीब 30 हजार रुपये फिसलने वाली चांदी ने मंगलवार को जोरदार वापसी की और कीमतों में 12 हजार रुपये से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया। वहीं सोने के दामों में भी 700 रुपये से अधिक की तेजी देखने को मिल रही है।
सोमवार को चांदी ने पहली बार 2.50 लाख रुपये प्रति किलो का स्तर पार किया था, लेकिन इसके बाद भारी प्रॉफिट बुकिंग के चलते कीमतें तेजी से नीचे आ गई थीं। एक ही दिन में लगभग 30 हजार रुपये की गिरावट बीते कुछ वर्षों की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट मानी जा रही है। हालांकि मंगलवार को निवेशकों की दोबारा खरीदारी से चांदी में मजबूती लौटी है।
चांदी के ताजा भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखा गया। कारोबार के दौरान चांदी 12,478 रुपये प्रति किलो चढ़कर 2,36,907 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। सुबह करीब 9:45 बजे चांदी 9,053 रुपये की तेजी के साथ 2,33,482 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।
एक दिन पहले यानी सोमवार को चांदी 2,24,429 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी, जबकि मंगलवार को इसका ओपनिंग लेवल 2,31,100 रुपये रहा।
रिकॉर्ड से अब भी नीचे है चांदी
हालांकि मंगलवार की तेजी के बावजूद चांदी अब भी अपने रिकॉर्ड हाई 2,54,174 रुपये प्रति किलो से करीब 20 हजार रुपये नीचे कारोबार कर रही है। जानकारों का मानना है कि बड़ी गिरावट के बाद निवेशकों में फिर से चांदी को लेकर भरोसा बढ़ा है और आने वाले हफ्तों में कीमतें 2.75 लाख रुपये प्रति किलो तक जा सकती हैं।
सोने में भी दिखी मजबूती
सोने की कीमतों में भी मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। सुबह 9:50 बजे सोना 733 रुपये की बढ़त के साथ 1,35,675 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। कारोबार के दौरान सोना 1,36,044 रुपये प्रति 10 ग्राम के दिन के उच्च स्तर तक भी पहुंचा।
सोमवार को सोने में भारी गिरावट देखी गई थी और कीमत 1,34,942 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। उस दिन सोने के दामों में करीब 4,931 रुपये की गिरावट आई थी।
आगे क्या है अनुमान
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक वैश्विक संकेतों और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के चलते आने वाले दिनों में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है।











