29 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: भारतीय टी20 टीम के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अब खुद को केवल छोटे फॉर्मेट तक सीमित नहीं रखना चाहते। टी20 इंटरनेशनल में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से पहचान बना चुके अभिषेक की नजरें अब वनडे टीम इंडिया में जगह बनाने पर टिकी हैं। इसके लिए उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी को खुद को साबित करने का बड़ा मंच बना लिया है।
रविवार को पंजाब टीम के ट्रेनिंग सेशन में अभिषेक शर्मा का इरादा साफ नजर आया। नेट्स में उतरते ही उन्होंने खुद को मैच जैसी परिस्थितियों में ढाल लिया। फील्ड सेटिंग को लेकर की गई छोटी-सी बातचीत से यह जाहिर हो गया कि वह अभ्यास को भी मुकाबले की तरह ले रहे हैं।
करीब एक घंटे की बल्लेबाजी के दौरान अभिषेक ने रक्षात्मक खेल से दूरी बनाए रखी और लगभग 45 छक्के जड़ डाले। यह सिर्फ ताकत नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और आक्रामक सोच का संकेत था, जिसने उन्हें टी20 क्रिकेट में खास बनाया है।
खास बात यह रही कि इस दौरान अभिषेक ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ विशेष अभ्यास किया। ऑफ स्पिन, लेग स्पिन और लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने बीच के ओवरों की चुनौती को समझने की कोशिश की, जो वनडे क्रिकेट में बेहद अहम मानी जाती है।
सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, अभिषेक ने करीब 40 मिनट तक लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी भी की। इससे साफ है कि वह खुद को एक उपयोगी ऑलराउंडर के तौर पर पेश करना चाहते हैं, जो वनडे फॉर्मेट में टीम के लिए अतिरिक्त विकल्प बन सकता है।
हालांकि, वनडे टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा। रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे मजबूत दावेदार पहले से मौजूद हैं। ऐसे में अभिषेक शर्मा को विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार और दमदार प्रदर्शन करना होगा।
बीसीसीआई की नजरें इस टूर्नामेंट पर टिकी हैं और अभिषेक के लिए यह टूर्नामेंट करियर की दिशा तय करने वाला साबित हो सकता है। हर पारी, हर रन उनके वनडे सपने को या तो मजबूती देगा या और मुश्किल बना देगा।











