29 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: 90 के दशक में अपनी अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। अभिनय के अलावा उन्होंने लेखन और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है। सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल को अदाकारी विरासत में मिली, लेकिन उन्होंने अपने करियर को सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रखा।
29 दिसंबर 1973 को मुंबई में जन्मीं ट्विंकल खन्ना शुरुआत में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती थीं, लेकिन माता-पिता की सलाह पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया। उन्हें 1995 में बॉबी देओल के साथ फिल्म ‘बरसात’ से डेब्यू करने का मौका मिला, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद वह ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’, ‘बादशाह’ और ‘मेला’ जैसी कई चर्चित फिल्मों में नजर आईं।
साल 2010 के बाद ट्विंकल ने अभिनय से दूरी बना ली और लेखन की दुनिया में कदम रखा। ‘मिसेज फनीबोन्स’ और ‘पैजामाज आर फॉरगिविंग’ जैसी बेस्टसेलर किताबों से उन्होंने खुद को एक सफल लेखिका के रूप में स्थापित किया। उनकी किताब ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ से प्रेरित फिल्म ‘पैडमैन’ को भी काफी सराहना मिली। इसके अलावा वह अखबारों में सामाजिक और पारिवारिक मुद्दों पर कॉलम भी लिखती हैं।
लेखन के साथ-साथ ट्विंकल खन्ना ने फिल्म निर्माण में भी हाथ आजमाया। अपने प्रोडक्शन हाउस ‘मिसेज फनीबोन्स मूवीज’ के बैनर तले उन्होंने ‘तीस मार खान’, ‘थैंक यू’, ‘पटियाला हाउस’ और ‘खिलाड़ी 786’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया।
निजी जिंदगी की बात करें तो ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में अभिनेता अक्षय कुमार से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे आरव और नितारा हैं। बताया जाता है कि शादी से पहले डिंपल कपाड़िया ने एक शर्त रखी थी, जिसके बाद अक्षय और ट्विंकल कुछ समय तक लिव-इन में रहे और फिर दोनों ने शादी का फैसला किया











