26 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Himachal Desk: भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश ने संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सुदृढ़, सक्रिय और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकोष्ठों में जिला, प्रदेश संयोजक और सह-संयोजकों की व्यापक नियुक्तियों की घोषणा की है। ये सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।
प्रदेश शोध प्रकोष्ठ के तहत प्रदेश संयोजक के.आर. भारती ने जिला संयोजकों की घोषणा की, जिनका लक्ष्य संगठन की विचारधारा को मजबूत करना और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक तथ्यपरक रूप में पहुंचाना है।
भाजपा प्रदेश शहरी निकाय प्रकोष्ठ के संयोजक ठाकुर अजमेर सिंह ने जिला स्तर पर संयोजकों व सह-संयोजकों की नियुक्ति की, जिससे शहरी निकायों में संगठन और नगर निकाय चुनावों में पार्टी की भूमिका मजबूत होगी।
प्रदेश चिकित्सक प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. वंदना जंग्गी ने चिकित्सक समाज को जोड़ने और स्वास्थ्य नीतियों के प्रचार-प्रसार हेतु जिला संयोजकों की घोषणा की। पर्यटन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक चमन कपूर और सहकारिता प्रकोष्ठ के नरेश चौहान ने भी सह-संयोजकों और जिला संयोजकों की नियुक्तियां की, जिनसे पर्यटन और सहकारिता क्षेत्रों में संगठनात्मक मजबूती आएगी।
प्रदेश नेतृत्व ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और उनसे संगठन को निष्ठा, समर्पण और सक्रियता के साथ मजबूत बनाने की अपेक्षा जताई।











