“युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान के लगभग 300 दिन पूरे
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में नशा मुक्त पंजाब की ओर ठोस कदम
होशियारपुर, 25 दिसंबर 2025 Fact Recorder
Punjab Desk: ज़िला योजना कमेटी की चेयरपर्सन करमजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा 1 मार्च 2025 को शुरू किया गया ऐतिहासिक अभियान “युद्ध नशे के विरुद्ध” आज अपने लगभग 300 दिन पूरे करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि समाज को नशा मुक्त बनाने का व्यापक जन आंदोलन बन चुका है।
उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर 2025 तक प्रदेश में 28,485 नशा तस्करी के मामले दर्ज किए गए हैं तथा 41,517 आरोपियों को सज़ा के काबिल ठहराया गया है। यह आंकड़े सरकार और पुलिस की सख़्त व प्रभावी कार्रवाई को दर्शाते हैं।
पंजाब पुलिस द्वारा हेरोइन, अफीम, पोपी हस्क, चरस, गांजा, कोकीन, आइस ड्रग सहित भारी मात्रा में नशीले पदार्थ, लाखों गोलियां-कैप्सूल, इंजेक्शन और टॉक्सिक पाउडर जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही 15 करोड़ रुपए से अधिक की ड्रग मनी ज़ब्त कर करोड़ों रुपए की अवैध संपत्तियों को अटैच किया गया है।
करमजीत कौर ने बताया कि सरकारी डी-एडिक्शन सेंटर्स में दवाइयों की पूरी उपलब्धता, बेहतर खान-पान व आवास, पुनः शुरू की गई लाइब्रेरियां, प्रेरणादायक पंजाबी पुस्तकें, समाचार पत्र और खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
ज़िला योजना कमेटी की चेयरपर्सन ने बताया कि पूरे पंजाब को माझा, दोआबा, मालवा ईस्ट, मालवा वेस्ट और मालवा सेंट्रल—पांच ज़ोन में विभाजित किया गया है। विधानसभा, ब्लॉक और गांव स्तर पर इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं। गांव डिफेंस कमेटियों को “पिंडा दे रखवाले” नाम देकर उनकी भूमिका को और सशक्त किया गया है, जिनकी संख्या अब लगभग एक लाख तक पहुंच चुकी है।
उन्होंने जानकारी दी कि दूसरे चरण के अंतर्गत 7 जनवरी से 25 जनवरी तक ब्लॉक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे, जिनमें सभी राजनीतिक दलों के सामाजिक कार्यकर्ता और स्वयंसेवक मिलकर काम करेंगे।
ज़िला योजना कमेटी की चेयरपर्सन ने कहा कि यह लड़ाई किसी एक व्यक्ति या पार्टी की नहीं, बल्कि पूरे पंजाब की साझा लड़ाई है। सरकार की पक्की नीयत और ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग यह दर्शाता है कि पंजाब सरकार नशे के खिलाफ पूरी गंभीरता से डटी हुई है और आने वाले समय में इसके सकारात्मक परिणाम राज्य के हर कोने में स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे।











