24 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Lifestyle Desk: साड़ी भारतीय संस्कृति और परंपरा की शान मानी जाती है, लेकिन दुनिया में एक ऐसी साड़ी भी है जिसकी कीमत लाखों में नहीं, बल्कि करीब 38 लाख रुपये तक पहुंच चुकी है। हम बात कर रहे हैं ‘विवाह पातु कांजीवरम’ साड़ी की, जिसे दुनिया की सबसे महंगी साड़ी माना जाता है। यह साड़ी अपनी कीमत के साथ-साथ बेहतरीन कारीगरी और बेशकीमती रत्नों की वजह से खास है। इस साड़ी को तैयार करने में करीब डेढ़ साल से ज्यादा का समय लगा था और 36 बुनकरों ने लगभग 4,760 घंटे की मेहनत से इसे बनाया था।
इस साड़ी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें मशहूर चित्रकार राजा रवि वर्मा की 11 पेंटिंग्स की झलक बुनी गई है। डबल वॉर्प तकनीक से बनी इस साड़ी में सोना, चांदी, हीरे, पन्ना, नीलम और मोतियों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसका वजन करीब 8 किलो तक हो गया। साल 2008 में इस साड़ी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे महंगी साड़ी के रूप में दर्ज हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें लगभग 59.7 ग्राम सोना, 3.9 कैरेट हीरा और 5 कैरेट नीलम जड़े गए हैं। पारंपरिक कला, लग्जरी डिजाइन और कीमती रत्नों का अनोखा संगम इस साड़ी को फैशन की दुनिया का एक बेशकीमती मास्टरपीस बनाता है।













