यूनियन बैंक ने घटाई ब्याज दरें, होम, कार और पर्सनल लोन लेने वालों को बड़ी राहत

यूनियन बैंक ने घटाई ब्याज दरें, होम, कार और पर्सनल लोन लेने वालों को बड़ी राहत

24 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Business Desk:  आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद बैंकों ने कर्ज को सस्ता करना शुरू कर दिया है और इसी कड़ी में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। सरकारी बैंक ने 18 दिसंबर 2025 से चुनिंदा रिटेल लोन पर ब्याज दरें घटाने का ऐलान किया है, जिससे होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन लेने वालों की ईएमआई कम होगी। बैंक के मुताबिक, होम लोन की ब्याज दर में 30 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई है, जिसके बाद यह 7.15 फीसदी सालाना से शुरू होगी। वहीं वाहन लोन की दरों में 40 बेसिस पॉइंट की कमी की गई है और अब यह 7.50 फीसदी सालाना से उपलब्ध होगी। सबसे ज्यादा राहत पर्सनल लोन लेने वालों को मिली है, जहां ब्याज दर में 160 बेसिस पॉइंट की कटौती कर इसे 8.75 फीसदी सालाना कर दिया गया है। इसके अलावा यूनियन बैंक ग्रीन फाइनेंस से जुड़े हाउसिंग और वाहन लोन पर 0.10 फीसदी की अतिरिक्त छूट भी दे रहा है।

बैंक ने बताया कि यह फैसला आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति द्वारा 5 दिसंबर को रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती के बाद लिया गया है, जिससे नीतिगत दर घटकर 5.25 फीसदी रह गई है। यूनियन बैंक का कहना है कि ब्याज दरों में यह कमी उधारकर्ताओं की लागत कम करने और घर, वाहन व पर्सनल लोन को और किफायती बनाने के उद्देश्य से की गई है। इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी एमसीएलआर और कुछ जमा योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती कर ग्राहकों को राहत दी थी।