24 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अंतरिक्ष क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 24 दिसंबर 2025 की सुबह 8:54 बजे श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से इसरो के शक्तिशाली रॉकेट LVM3 ने अपनी छठी ऑपरेशनल उड़ान भरी। इस मिशन को LVM3-M6 नाम दिया गया, जिसके तहत अमेरिका की एएसटी स्पेस मोबाइल कंपनी का BlueBird Block-2 सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया।
यह इसरो के इतिहास का अब तक का सबसे भारी कमर्शियल मिशन है। न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) और अमेरिकी कंपनी एएसटी स्पेस मोबाइल के बीच हुए समझौते के तहत यह लॉन्च किया गया है, जो भारत के बढ़ते कमर्शियल स्पेस मार्केट की ताकत को दर्शाता है।
BlueBird Block-2 कोई सामान्य सैटेलाइट नहीं है। यह लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में स्थापित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा कमर्शियल कम्युनिकेशन सैटेलाइट माना जा रहा है। इसमें 223 वर्ग मीटर का विशाल फेज्ड-एरे एंटीना लगा है, जो आकार में लगभग एक छोटे घर जितना बड़ा है। सैटेलाइट का वजन करीब 6500 किलोग्राम है, जिससे यह LVM3 द्वारा ले जाया गया सबसे भारी पेलोड बन गया।
इस सैटेलाइट का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में सीधे मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है। यानी अब बिना मोबाइल टावर के भी स्मार्टफोन पर सीधे 4G और 5G नेटवर्क मिल सकेगा। दूर-दराज और नेटवर्क-विहीन इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए यह तकनीक किसी क्रांति से कम नहीं होगी।
आम मोबाइल यूजर्स को इससे बड़ा फायदा मिलेगा। वॉयस कॉल, वीडियो कॉल, मैसेजिंग और स्ट्रीमिंग जैसी सुविधाएं दुनिया के किसी भी कोने में बिना रुकावट मिल सकेंगी। यह सैटेलाइट एक वैश्विक LEO कॉन्स्टेलेशन का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य हर जगह और हर समय निर्बाध कनेक्टिविटी देना है।
इस मिशन में इस्तेमाल किया गया इसरो का ‘बाहुबली’ रॉकेट LVM3 अपनी ताकत और भरोसेमंद प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। 43.5 मीटर ऊंचा और 640 टन वजनी यह हेवी-लिफ्ट लॉन्च व्हीकल अब तक कई सफल मिशन पूरे कर चुका है। इसमें दो S200 सॉलिड स्ट्रैप-ऑन मोटर्स, एक L110 लिक्विड कोर स्टेज और C25 क्रायोजेनिक अपर स्टेज शामिल हैं।
लॉन्च के लगभग 15 मिनट (942 सेकंड) बाद सैटेलाइट रॉकेट से अलग होकर पृथ्वी से करीब 520 किलोमीटर ऊंचाई पर 53 डिग्री झुकाव वाली गोलाकार कक्षा में स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही वैश्विक मोबाइल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू हो गया है।













