Amitabh On Ikkis: ‘वो पल फिर याद आ गए…’ धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ देख भावुक हुए अमिताभ बच्चन

Amitabh On Ikkis: ‘वो पल फिर याद आ गए…’ धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ देख भावुक हुए अमिताभ बच्चन

23 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk:  बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने नाती अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म ‘इक्कीस’ को देखकर भावुक हो उठे। खास बात यह है कि यह फिल्म दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म भी मानी जा रही है। फिल्म देखने के बाद बिग बी ने अपने ब्लॉग में दिल छू लेने वाला रिव्यू शेयर किया, जिसमें उन्होंने न सिर्फ अगस्त्य की जमकर तारीफ की, बल्कि बीते पलों की यादों को भी शब्दों में पिरोया।

फिल्म ‘इक्कीस’ पहले 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज के चलते अब इसे 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में लाने का फैसला किया गया है। इस फिल्म में अगस्त्य नंदा 1971 भारत-पाक युद्ध के नायक सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि धर्मेंद्र उनके पिता के किरदार में नजर आएंगे।

नाती को पर्दे पर देख यादों में खोए बिग बी

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा कि फिल्म देखते वक्त भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। उन्होंने अगस्त्य के जन्म से लेकर उसके बड़े होने और एक्टर बनने के सफर को याद करते हुए लिखा कि कैसे पहली बार उसे गोद में लिया था, उसकी मासूम हरकतें देखीं और आज उसी बच्चे को बड़े पर्दे पर चमकते हुए देखना उनके लिए बेहद खास अनुभव है।

‘आप सिर्फ अगस्त्य को देखते रह जाते हैं’

बिग बी ने साफ किया कि वह यह रिव्यू एक नाना के तौर पर नहीं, बल्कि एक सिनेमा प्रेमी के रूप में लिख रहे हैं। उन्होंने अगस्त्य की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी एक्टिंग में गजब की मैच्योरिटी, ईमानदारी और सादगी है। स्क्रीन पर आते ही दर्शकों की नजरें सिर्फ उन्हीं पर टिक जाती हैं।

स्क्रिप्ट और निर्देशन की भी सराहना

अमिताभ बच्चन ने फिल्म की कहानी और निर्देशन को भी मजबूत बताया। उन्होंने कहा कि ‘इक्कीस’ सिर्फ एक डेब्यू फिल्म नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और प्रेरणादायक सिनेमाई अनुभव है।

गौरतलब है कि इस फिल्म के जरिए न सिर्फ अगस्त्य नंदा, बल्कि अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।