छह दशक बाद हरियाणा पुलिस अपने नियमों के तहत काम करेगी

छह दशक बाद हरियाणा पुलिस अपने नियमों के तहत काम करेगी

23 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Haryana Desk:  हरियाणा पुलिस जल्द ही पंजाब पुलिस रूल्स के साए से बाहर आकर अपने स्वतंत्र नियमों के तहत काम करेगी। करीब छह दशकों से राज्य में लागू पंजाब पुलिस रूल्स को बदलने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सरकार का मानना है कि कानून-व्यवस्था, जांच और पुलिस प्रशासन की जरूरतें अब हरियाणा की सामाजिक और भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार तय होनी चाहिए।

संसदीय कार्य मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने विधानसभा में बताया कि नए पुलिस रूल्स के लिए पहली बैठक हो चुकी है और ड्राफ्टिंग प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है। सरकार के अनुसार, हरियाणा में अपराध के बदलते स्वरूप, साइबर अपराध, संगठित अपराध, औद्योगिक और शहरी विस्तार, तथा अंतरराज्यीय सीमाओं से जुड़ी चुनौतियों के मद्देनज़र राज्य विशिष्ट नियम आवश्यक हो गए हैं।

मौजूदा पंजाब पुलिस रूल्स में कई प्रावधान आज की परिस्थितियों और आधुनिक चुनौतियों से मेल नहीं खाते, इसलिए राज्य की जरूरतों के अनुसार नए नियमों का निर्माण किया जा रहा है।