हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन: पेपर लीक से लेकर पुलिस भर्ती तक उठेंगे बड़े सवाल

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को अपने अंतिम दिन पहुंचा है। दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी, जिसमें पेपर लीक

22 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Haryana Desk: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को अपने अंतिम दिन पहुंचा है। दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी, जिसमें पेपर लीक, पुलिस भर्ती, किसानों और खेल सुविधाओं की बदहाली जैसे कई अहम मुद्दे सदन में गरमाएंगे।

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने 2014 से 2024-25 के बीच हरियाणा लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं में कथित पेपर लीक मामलों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी की है। डबवाली से विधायक आदित्य चौटाला ने वर्ष-वार पेपर लीक मामलों का ब्यौरा, रद्द की गई भर्तियों और कानूनी कार्रवाई की जानकारी मांगी है।

फतेहाबाद से विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने सेम से प्रभावित भूमि को कृषि योग्य बनाने और उसे सेम-मुक्त करने के लिए तैयार मास्टर प्लान की जानकारी मांगी है। हिसार से विधायक सावित्री जिंदल ने महावीर स्टेडियम की खराब स्थिति को लेकर सवाल उठाए हैं, जिससे खिलाड़ियों के अभ्यास पर असर पड़ रहा है।

पुलिस भर्ती पर भी सवाल उठेंगे। रानियां से विधायक अर्जुन चौटाला ने सरकार से स्वीकृत पदों, रिक्त पदों का जिला-वार, श्रेणी-वार और रैंक-वार विवरण मांगा है और भर्ती की समय सीमा तथा वैकल्पिक व्यवस्था के बारे में जानकारी मांगी है।

आईएमटी सोहना परियोजना के लिए अधिग्रहित जमीन के मुआवजे को लेकर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि मुआवजा राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के सवालों पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने बताया कि रोजगार देने का कोई नया प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है, लेकिन आर एंड आर नीति के तहत पूर्व भू-स्वामियों को आवासीय प्लॉट आवंटित किए गए हैं।

शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन इन सभी मुद्दों पर सदन में सरकार को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।