22 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की यात्राओं के लिए टिकट दरों में वृद्धि का ऐलान किया है। यह बदलाव 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा। रेलवे का अनुमान है कि इससे 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होगी।
215 किलोमीटर से अधिक की लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब 1 पैसा प्रति किलोमीटर अधिक देना होगा। वहीं मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी और एसी श्रेणियों में किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ जाएगा। उदाहरण के लिए, 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा करने वाले यात्री को केवल 10 रुपये अधिक देने होंगे।
हालांकि, कुछ मार्गों पर यह बदलाव लागू नहीं होगा। दिल्ली से आगरा, मथुरा, अलीगढ़, सहारनपुर, पानीपत, रेवाड़ी, अलवर, दौसा, रुड़की और हरिद्वार जैसे स्टेशनों के लिए किराया अपरिवर्तित रहेगा।
इस कदम का उद्देश्य रेलवे की आमदनी बढ़ाना और लंबी दूरी की सेवाओं की लागत को कवर करना बताया गया है।











