IPL 2026 ऑक्शन में KKR का महंगा दांव सही साबित, मुस्तफिजुर रहमान ने 23 गेंदों में पलटा मैच

IPL 2026 ऑक्शन में KKR का महंगा दांव सही साबित, मुस्तफिजुर रहमान ने 23 गेंदों में पलटा मैच

22 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk:  IPL 2026 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा जिस गेंदबाज पर करीब पांच गुना ज्यादा रकम खर्च की गई थी, उसने इंटरनेशनल लीग T20 (ILT20) में अपने प्रदर्शन से उस फैसले को सही साबित कर दिया है। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में सिर्फ 23 गेंदों में मैच का रुख पलटते हुए अपनी टीम दुबई कैपिटल्स को शानदार जीत दिलाई।

मुस्तफिजुर ने IPL 2026 ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस रखी थी, लेकिन KKR ने उन्हें 9.20 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया। उनकी कटर, वैरिएशन और डेथ ओवर्स में सटीक गेंदबाजी की वजह से फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा जताया।

ILT20 के इस मैच में गल्फ जायंट्स के खिलाफ मुस्तफिजुर ने 3.5 ओवर में 34 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए। उन्होंने कप्तान जेम्स विंस, अजमतुल्लाह ओमरजई और शॉन डिक्सन को आउट कर विपक्षी टीम के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। उनके इस स्पेल की बदौलत गल्फ जायंट्स 19.5 ओवर में 156 रन पर ऑलआउट हो गई।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दुबई कैपिटल्स ने 19.2 ओवर में 6 विकेट से मैच जीत लिया। मुस्तफिजुर रहमान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। इस प्रदर्शन ने साफ कर दिया कि KKR ने उन पर जो बड़ी रकम खर्च की है, वह पूरी तरह जायज है।