22 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-887 को सोमवार सुबह तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, 22 दिसंबर को टेक-ऑफ के तुरंत बाद विमान के एक इंजन में दिक्कत सामने आई, जिसके बाद मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करते हुए विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया।
एयरलाइन ने बताया कि फ्लाइट ने सुबह करीब 6:10 बजे दिल्ली से उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद समस्या सामने आने पर पायलट ने एहतियातन लौटने का फैसला लिया। फ्लाइट ट्रैकिंग साइट्स के मुताबिक विमान लगभग 6:52 बजे सुरक्षित रूप से दिल्ली वापस आ गया।
विमान की लैंडिंग पूरी तरह सुरक्षित रही और सभी यात्री व क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। एयर इंडिया ने स्पष्ट किया कि दो इंजन वाले विमान एक इंजन पर भी सुरक्षित लैंडिंग करने में सक्षम होते हैं, इसलिए किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हुई। फिलहाल तकनीकी टीम विमान की जांच में जुटी हुई है और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।











