असम में राजधानी एक्सप्रेस हादसा: हाथियों से टक्कर

असम 20 Dec 2025 Fact Recorder

National Desk : असम के नागांव ज़िले में शनिवार तड़के एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ। सियालदह–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 20507 डाउन) हाथियों के एक झुंड से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में सात हाथियों की मौके पर ही मौ*त हो गई, जबकि एक शावक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहत की बात यह रही कि ट्रेन में सवार कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।

यह घटना लुमडिंग डिवीजन के जमुनामुख–कानपुर सेक्शन पर सुबह करीब 2:17 से 2:23 बजे के बीच हुई। उस समय ट्रेन गुवाहाटी से लगभग 126 किलोमीटर दूर थी। लोको पायलट ने हाथियों को देखकर तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन तेज रफ्तार और कम दूरी के कारण टक्कर टालना संभव नहीं हो सका।

घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव टीमें मौके पर पहुंच गईं। एनएफ रेलवे के जनरल मैनेजर और लुमडिंग डिवीजन के डीआरएम सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रभावित डिब्बों में यात्रा कर रहे यात्रियों को अस्थायी रूप से अन्य डिब्बों में शिफ्ट किया गया। क्षतिग्रस्त डिब्बों को अलग करने के बाद ट्रेन को गुवाहाटी के लिए रवाना कर दिया गया, जहां अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह इलाका अधिसूचित हाथी कॉरिडोर में शामिल नहीं है, फिर भी पटरियों पर जंगली हाथियों की मौजूदगी चिंता का विषय बनी हुई है। असम में रेलवे ट्रैक और जंगलों की नजदीकी के कारण ऐसे हादसे अक्सर सामने आते हैं। रेलवे और वन विभाग मिलकर भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास कर रहे हैं।