चंडीगढ़ 20 Dec 2025 Fact Recoder
Chandigarh Desk : चंडीगढ़ में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम और दुकानदारों के बीच झड़प की घटना सामने आई है। अवैध वेंडरों को हटाने गई नगर निगम की प्रवर्तन टीम के साथ शुक्रवार को दो अलग-अलग स्थानों पर विवाद हुआ, जिसमें एक निगम कर्मचारी को चोट भी आई।
सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मलकीत सिंह बनाम यूटी चंडीगढ़ मामले में दिए गए निर्देशों के बाद शहर में अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी गई है। अदालत के आदेश पर नगर निगम ने तीन उड़न दस्तों का गठन किया है, जो विभिन्न क्षेत्रों में अवैध कब्जों को हटाने का काम कर रहे हैं।
नगर निगम प्रवर्तन दल के इंस्पेक्टर रवि ने बताया कि सेक्टर-16 में कार्रवाई के दौरान एक दुकानदार द्वारा निर्धारित सीमा से कहीं अधिक जगह पर कब्जा किया गया था। जब टीम ने उसे सामान हटाने के लिए कहा तो वह विवाद करने लगा। बाद में जब निगम कर्मियों ने सामान जब्त करना शुरू किया तो दुकानदार टीम से उलझ गया। इस दौरान हाथापाई में निगम के एक कर्मचारी की हथेली में चोट लग गई। मौके पर पुलिस को बुलाया गया और दुकानदार का चालान काटा गया।
दूसरी घटना मनीमाजरा के शांति नगर इलाके की है, जहां नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। यहां सड़क किनारे सब्जी बेच रहे एक अवैध वेंडर का सामान जब्त किया जा रहा था। पहले भी उसका सामान हटाया जा चुका था, लेकिन दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की गई। इस दौरान वेंडर ने विरोध करते हुए लोगों को इकट्ठा कर लिया और करीब 20 मिनट तक हंगामा चलता रहा। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस के पहुंचने के बाद वेंडर ने माफी मांगी, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया।
नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।













