Meghalaya 20 Dec 2025 Fact Recoder
National Desk : राजा रघुवंशी ह*त्या*कांड में आरोपी सोनम रघुवंशी को अदालत से बड़ा झटका लगा है। शिलांग की अदालत ने सोनम रघुवंशी की जमानत याचिका खारिज कर दी है, जिससे यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।
जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान मृ*तक राजा रघुवंशी के परिवार ने अदालत में उपस्थित होकर इसका कड़ा विरोध किया। परिवार का कहना था कि यदि आरोपी को जमानत दी गई तो न्यायिक प्रक्रिया और जांच प्रभावित हो सकती है।
शिलांग अदालत में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश ने माना कि मामला बेहद गंभीर प्रकृति का है और मौजूदा परिस्थितियों में जमानत देना उचित नहीं होगा। इसी आधार पर अदालत ने सोनम रघुवंशी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया।
सुनवाई के दौरान राजा रघुवंशी के परिवार की मौजूदगी से अदालत का माहौल भावुक हो गया। परिवार ने मांग की कि जब तक मामले की पूरी सुनवाई नहीं हो जाती और सभी सबूत पेश नहीं किए जाते, तब तक आरोपी को किसी भी प्रकार की राहत न दी जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और दोषी को सजा मिलने तक वे संघर्ष जारी रखेंगे।
गौरतलब है कि राजा रघुवंशी ह*त्या*कांड पहले से ही चर्चा में है और जमानत याचिका खारिज होने के बाद यह मामला एक बार फिर लोगों के ध्यान का केंद्र बन गया है। फिलहाल सोनम रघुवंशी को जेल में ही रहना होगा और अगली सुनवाई का इंतजार करना पड़ेगा।













