नशे के साथ भतीजा गिरफ्तार, भाजपा विधायक ने एसपी पर जताया गुस्सा — जानिए पूरा मामला

हमीरपुर: 19 Dec 2025 Fact Recorder

Himachal Desk :   हिमाचल प्रदेश में भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के भतीजे की नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तारी के बाद सियासी माहौल गर्म हो गया है। इस मामले को लेकर अब खुद विधायक ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

शुक्रवार को हमीरपुर के होटल हमीर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि इस पूरे मामले को बेवजह राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशे के मामलों में भाजपा का नाम जोड़ना गलत है। उनका कहना था कि प्रदेशभर में नशे का कारोबार फैल चुका है, लेकिन पुलिस इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

लखनपाल ने पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि बरसर क्षेत्र में नशे के साथ-साथ शराब माफिया भी लंबे समय से सक्रिय है, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले के जरिए उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रही है।

विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि हमीरपुर के एसपी ने स्वयं कई जगह फोन कर इस खबर को वायरल करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस केवल चालान काटने तक सीमित रह गई है और इस तरह का कामकाज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लखनपाल ने कहा कि पिछली सरकारों के समय नशे के खिलाफ सख्त कानून बनाए गए थे, लेकिन अब उन कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वीआईपी लोगों के बच्चों पर अक्सर कार्रवाई नहीं होती और पुलिस को ऐसे मामलों में ईमानदारी से काम करना चाहिए।

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि 17 दिसंबर को पुलिस ने बरसर क्षेत्र से 27 वर्षीय युवक आकाश को एक ग्राम नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी को जंगल क्षेत्र से पकड़ा गया था और उसके पास से नशा तौलने वाली तराजू भी बरामद की गई थी। आकाश भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के साले का बेटा बताया जा रहा है।