खरड़– 19 Dec 2025 Fact Recorder
Punjab Desk : मोहाली जिले के खरड़–कुराली रोड पर तड़के घने कोहरे के कारण दो स्कूल बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। कोहरा इतना घना था कि सड़क पर दृश्यता लगभग शून्य हो गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
राहत की बात यह रही कि हादसे के समय दोनों बसों में कोई भी छात्र सवार नहीं था, जिससे बड़ी जान-माल की हानि टल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना कुछ समय पहले ही हुई थी।
टक्कर के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात प्रभावित रहा। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मदद की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और यातायात को पुनः सुचारु कराया।
घटना के बाद लोगों ने कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। यह हादसा एक बड़ी त्रासदी में बदल सकता था, लेकिन सौभाग्य से किसी भी प्रकार की जानहानि नहीं हुई।













