17 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के घने कोहरे के बीच हुए भीषण सड़क हादसे की भयावह तस्वीरें सामने आई हैं। बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 127 के पास कई बसों और कारों की टक्कर के बाद आग लग गई, जिसमें 13 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। अधिकांश लोग जिंदा जल गए। आग बुझाने के दौरान दमकल की तेज पानी की बौछार से जले शवों के अंग बिखर गए, जिन्हें बाद में इकट्ठा कर बैग में भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेजना पड़ा।
हादसे में सात डबल डेकर और एक रोडवेज बस समेत कुल आठ बसें पूरी तरह जलकर राख हो गईं, जबकि चार अन्य डबल डेकर बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके अलावा तीन कारें भी चपेट में आ गईं। आग इतनी भीषण थी कि बसों में फंसे कई यात्री बाहर नहीं निकल सके।
आग पर काबू पाने के लिए मथुरा, आगरा और हाथरस से दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जब दमकलकर्मियों ने तेज प्रेशर से पानी डाला, तो आग में झुलस चुके श/वों के अवशेष बिखर गए। आग बुझने के बाद जब कर्मचारी बसों के अंदर पहुंचे, तो सीटों और फर्श पर ज/ले हुए अं/ग बिखरे पड़े मिले। अधिकारियों ने आनन-फानन में घटनास्थल से मानव अवशेष समेटकर बैगों में रखा और पोस्टमार्टम हाउस भेजा।
पोस्टमार्टम हाउस में 13 श/वों के साथ कुल 17 बैग पहुंचे, जिससे मृ/तकों की संख्या को लेकर भ्रम की स्थिति बनी। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया कि चार बैगों में मृ/तकों के शरीर के अंग थे, शवों की संख्या 13 ही है। जले अवशेषों की हालत इतनी खराब है कि कई मृ/तकों की पहचान संभव नहीं हो सकी है। शिनाख्त के लिए डीएनए टेस्ट कराए जाएंगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घने कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य थी। तड़के करीब पौने चार बजे एक के बाद एक वाहन आपस में टकराते चले गए। हादसे के बाद बसों में आग भड़क उठी। कुछ यात्री खिड़कियों के शीशे तोड़कर कूदे, लेकिन कई लोग लपटों में फंस गए। आग फैलते ही राहत कार्य में जुटे लोग भी पीछे हटने को मजबूर हो गए।
हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मथुरा, वृंदावन और आगरा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मृ/तकों में रेलवे बोर्ड के सदस्य और भाजपा नेता प्रयागराज निवासी अखिलेंद्र प्रताप यादव भी शामिल हैं। देर शाम तक सात मृ/तकों की पहचान हो पाई थी।
प्रशासन ने हादसे की जांच के लिए एडीएम स्तर की अध्यक्षता में संयुक्त जांच समिति गठित की है, जो तीन दिन में रिपोर्ट देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताते हुए मृ/तकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।













