17 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: अबू धाबी में हुए आईपीएल 2026 के ऑक्शन ने कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत रातों-रात बदल दी। खास बात यह रही कि जिन चार खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने दिल खोलकर पैसा खर्च किया, उनके पिता पेशे से शिक्षक रहे हैं। इन चारों खिलाड़ियों पर कुल मिलाकर लगभग 40 करोड़ रुपये की बोली लगी।
सबसे ज्यादा चर्चा यूपी के बाएं हाथ के बॉलिंग ऑलराउंडर प्रशांत वीर की रही। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 14.20 करोड़ रुपये में खरीदकर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी बना दिया। प्रशांत के पिता एक प्राइमरी स्कूल टीचर हैं, जिनकी मासिक सैलरी करीब 12 हजार रुपये है। बेटे पर करोड़ों की बोली लगते देख परिवार के लिए यह किसी सपने से कम नहीं था।
प्रशांत वीर के साथ ही कार्तिक शर्मा भी संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने। राजस्थान से आने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज को भी CSK ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। कार्तिक के पिता ट्यूशन टीचर रहे हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने बेटे के क्रिकेटर बनने के सपने को जिंदा रखा, यहां तक कि कर्ज लेकर बॉलिंग मशीन तक खरीदी।
जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। उनके पिता गुलाम नबी एक स्कूल टीचर हैं, जो बेटे को डॉक्टर बनाना चाहते थे। लेकिन क्रिकेट के जुनून के आगे उन्होंने अपनी ख्वाहिश छोड़ दी। ऑक्शन में बेटे को करोड़ों में बिकते देख उनकी आंखें नम हो गईं।
वहीं, दिल्ली के विकेटकीपर तेजस्वी सिंह दहिया को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा। तेजस्वी के पिता दिल्ली के सरकारी स्कूल में गणित के शिक्षक हैं। इस डील पर तेजस्वी ने कहा कि उन्हें और उनके पिता दोनों को ही इस सफलता पर भरोसा नहीं हो पा रहा है।
आईपीएल 2026 का यह ऑक्शन उन खिलाड़ियों के लिए मिसाल बन गया है, जिन्होंने साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से निकलकर अपने दम पर करोड़ों का मुकाम हासिल किया।













