दुष्यंत चौटाला ने सरकार पर उठाया सवाल: इस बार किसानों ने नहीं जलाई पराली, फिर भी प्रदूषण क्यों?

दुष्यंत चौटाला ने सरकार पर उठाया सवाल: इस बार किसानों ने नहीं जलाई पराली, फिर भी प्रदूषण क्यों?

16 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Haryana Desk:   हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हर बार सरकार प्रदूषण का दोष सिर्फ किसानों पर डालती है, जबकि खुद प्रदूषण नियंत्रण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती।

दुष्यंत चौटाला ने सवाल उठाया कि इस बार हरियाणा में पराली जली ही नहीं, फिर भी इतना प्रदूषण कैसे फैला? उनका कहना है कि सरकार केवल कागजों में नियम बनाकर उन्हें लागू होने का दिखावा करती है, लेकिन धरातल पर ये नियम लागू नहीं होते।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बताया कि दिवाली के बाद से ही हरियाणा के गुरुग्राम, मानेसर, सोनीपत, बहादुरगढ़, धारूहेड़ा, रोहतक जैसे शहरों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है। दिल्ली एनसीआर में भी GRAP-4 लागू किया गया, लेकिन स्थानीय अधिकारी नियमों को लागू करने में विफल रहे हैं।

दुष्यंत चौटाला ने सरकार से आग्रह किया कि वह प्रदूषण के वास्तविक कारणों का पता लगाकर उसका समाधान करें, न कि किसानों को जिम्मेदार ठहराएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार इस गंभीर मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेती, तो JJP प्रदेशवासियों के साथ मिलकर सरकार को ठोस कदम उठाने के लिए मजबूर कर देगी

🔹 मुख्य बिंदु:

  • इस बार पराली नहीं जली, फिर भी प्रदूषण बढ़ा।

  • सरकार सिर्फ दोष किसानों पर डालती है।

  • शहरों में सांस लेना मुश्किल, वायु गुणवत्ता खराब।

  • JJP और दुष्यंत चौटाला ने सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की।