16 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Lifestyle Desk: कोरियन स्किन केयर का क्रेज इन दिनों भारत समेत दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहा है। ग्लास स्किन पाने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल खासा लोकप्रिय हो गया है। सोशल मीडिया पर इसे नेचुरल और चमत्कारी उपाय बताया जा रहा है, जो त्वचा में निखार लाने और दाग-धब्बे हल्के करने में मदद करता है। हालांकि, सच्चाई यह है कि चावल का पानी हर स्किन टाइप को सूट नहीं करता। गलत तरीके से या बिना अपनी त्वचा को समझे इसका इस्तेमाल करने से फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है।
स्किन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हर व्यक्ति की त्वचा अलग होती है। जो चीज एक स्किन के लिए फायदेमंद है, वही दूसरी स्किन पर रैशेज, पिंपल्स या एलर्जी का कारण बन सकती है। इसलिए चावल का पानी चेहरे पर लगाने से पहले यह जानना जरूरी है कि किन लोगों को इससे परहेज करना चाहिए।
ऑयली और एक्ने-प्रोन स्किन
ऑयली और मुंहासों वाली त्वचा पर चावल का पानी कई बार नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसमें मौजूद स्टार्च और मिनरल्स पोर्स को बंद कर सकते हैं, जिससे ऑयल और गंदगी फंस जाती है। इसका नतीजा पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और बार-बार ब्रेकआउट के रूप में सामने आ सकता है।
सेंसिटिव स्किन
सेंसिटिव स्किन वालों को चावल का पानी इस्तेमाल करते समय खास सतर्कता बरतनी चाहिए। ऐसी त्वचा जल्दी रिएक्ट करती है और इससे जलन, खुजली, लालपन या रैशेज की समस्या हो सकती है। कुछ मामलों में एलर्जी भी हो सकती है, जिससे स्किन की हालत और बिगड़ जाती है।
स्किन इंफेक्शन वाले लोग
अगर चेहरे पर फंगल इंफेक्शन, दाद, खुजली या किसी तरह की स्किन इंफेक्शन है, तो चावल का पानी लगाने से बचना चाहिए। इसकी नमी और स्टार्च फंगस को बढ़ावा दे सकते हैं, जिससे इंफेक्शन और फैलने का खतरा रहता है।
ड्राई स्किन वाले लोग
बहुत ज्यादा ड्राई स्किन पर भी चावल का पानी हर बार फायदेमंद नहीं होता। गलत तरीके से या अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने से त्वचा की नेचुरल नमी खत्म हो सकती है, जिससे रूखापन, खिंचाव और पपड़ी जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
इस्तेमाल से पहले ये सावधानियां जरूरी
चावल का पानी हमेशा साफ और ताजे चावल से तैयार करें। चेहरे पर लगाने से पहले हाथ या गर्दन पर पैच टेस्ट जरूर करें। हफ्ते में दो से तीन बार से ज्यादा इसका उपयोग न करें। अगर लगाने के बाद जलन, खुजली या किसी भी तरह का रिएक्शन महसूस हो, तो तुरंत इसका इस्तेमाल बंद कर दें और जरूरत पड़ने पर स्किन एक्सपर्ट से सलाह लें।













