Akhanda 2: नंदमुरी बालकृष्ण का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, साउथ में कायम हुआ सुपरस्टार का एकछत्र राज

Akhanda 2: नंदमुरी बालकृष्ण का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, साउथ में कायम हुआ सुपरस्टार का एकछत्र राज

15 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk:  नंदमुरी बालकृष्ण की बहुप्रतीक्षित फिल्म अखंडा 2 आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और रिलीज के साथ ही इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा दिया है। फिल्म को भले ही कानूनी कारणों से रिलीज में देरी झेलनी पड़ी हो, लेकिन इसका असर इसके कलेक्शन पर बिल्कुल नहीं दिख रहा। तीन दिनों में ही फिल्म ने साफ कर दिया है कि इसका मुकाबला फिलहाल किसी से नहीं है।

पहले पार्ट की बड़ी सफलता के बाद अखंडा 2 से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, और फिल्म उन पर खरी उतरती नजर आ रही है। शानदार ओपनिंग और मजबूत वीकेंड कलेक्शन के साथ यह फिल्म लंबी रेस का घोड़ा साबित होती दिख रही है।

3 दिनों में 61 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के मुताबिक,

  • पहला दिन: 30.5 करोड़ रुपये

  • दूसरा दिन: 15.5 करोड़ रुपये

  • तीसरा दिन: 15 करोड़ रुपये

इस तरह भारत में फिल्म ने महज तीन दिनों में 61 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

वर्ल्डवाइड भी दिखा ‘अखंडा’ का जलवा

अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दो दिनों में ही फिल्म ने 64 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था। तीसरे दिन की कमाई जोड़ने के बाद फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 79 करोड़ रुपये पहुंच चुका है।

भविष्य को लेकर क्या कहता है ट्रेंड?

नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। मेकर्स पहले ही इसके तीसरे पार्ट का ऐलान कर चुके हैं, जिससे साफ है कि फ्रेंचाइज़ को लेकर उनका भरोसा मजबूत है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 120 से 200 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है। ऐसे में 250 करोड़ के आसपास का कलेक्शन इसे पूरी तरह से सेफ जोन में ले आएगा।

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या अखंडा 2 पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर पाएगी? मौजूदा रफ्तार को देखते हुए इसका जवाब हां में नजर आ रहा है।