चीन–सऊदी रिश्तों में और मजबूती, वीजा नियमों में छूट पर बनी सहमति

चीन–सऊदी रिश्तों में और मजबूती, वीजा नियमों में छूट पर बनी सहमति

15 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

International Desk:  चीन और सऊदी अरब के बीच बढ़ती नजदीकियां अब एक और अहम पड़ाव पर पहुंच गई हैं। दोनों देशों ने आपसी रिश्तों को और मजबूत करते हुए क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर संवाद और समन्वय बढ़ाने पर सहमति जताई है। इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए राजनयिकों और विशेष पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट को लेकर भी समझौता किया गया है।

रविवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी सऊदी अरब पहुंचे, जहां उन्होंने अपने समकक्ष प्रिंस फैसल बिन फरहान से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से संयुक्त बयान जारी किया गया, जिसमें सहयोग को नई ऊंचाई पर ले जाने की बात कही गई। वांग यी ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से भी मुलाकात की।

वीजा छूट पर डील पक्की
संयुक्त बयान के मुताबिक, चीन और सऊदी अरब ने राजनयिक और विशेष पासपोर्ट रखने वालों के लिए आपसी वीजा छूट पर सहमति जताई है। इसके अलावा ऊर्जा, निवेश, नई ऊर्जा और हरित परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने पर भी जोर दिया गया है।

सऊदी–ईरान संबंधों में चीन का समर्थन
बैठक के दौरान चीन ने सऊदी अरब और ईरान के बीच संबंधों में सुधार और उन्हें आगे बढ़ाने के प्रयासों का समर्थन किया। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने क्षेत्रीय स्थिरता और सुरक्षा के लिए सऊदी अरब की भूमिका की सराहना भी की।

आर्थिक और कूटनीतिक सहयोग पर जोर
दोनों देशों ने आर्थिक, व्यापार, निवेश और ऊर्जा समेत सभी क्षेत्रों में सऊदी–चीन संबंधों की प्रगति की तारीफ की। चीन के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, वांग यी ने साफ कहा कि चीन हमेशा सऊदी अरब को मिडिल ईस्ट कूटनीति में प्राथमिकता और वैश्विक मंच पर एक अहम साझेदार मानता है।

इसके साथ ही संयुक्त बयान में फिलिस्तीनी मुद्दे के समाधान और फिलिस्तीनियों के लिए एक स्वतंत्र राज्य के समर्थन को भी दोहराया गया।

गौरतलब है कि वांग यी इस समय मिडिल ईस्ट के तीन देशों के दौरे पर हैं। उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत संयुक्त अरब अमीरात से की थी और इसके जॉर्डन में समाप्त होने की उम्मीद है।