गरीब की पूंजी उसके बच्चे, बेहतर शिक्षा देने पर करें फोकस

Mandi Congress Rally: छोटी काशी से CM ने BJP को 2027 के लिए दी चुनौती, रैली वंदे मातरम से हुई शुरुआत
RECORDER - 1

चंडीगढ़, 13 नवंबर 2025 Fact Recorder

Chandigarh Desk — हरियाणा के सहकारिता मंत्री डाॅ. अरविंद शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय विचार के साथ काम करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की सरकार हर बिरादरी का सम्मान और उत्थान सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि आज सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के विचार को धरातल पर उतार रही है।

डाॅ. अरविंद शर्मा आज गोहाना के उत्तम नगर स्थित श्री सैन भगत धर्मशाला परगना 52 के 42वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी सभी बिरादरी का सम्मान करते हैं और उनके उत्थान के लिए निरंतर जनहित की योजनाएं लागू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज सरकार संत-महापुरूषों की जयंतियों का राज्य स्तर पर आयोजन करते हुए उनके विचार जन-जन तक पहुंचाना सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने सैन समाज से आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार युवाओं के कौशल विकास को बढ़ावा देते हुए न केवल उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है, अपितु उनको स्वरोजगार स्थापित करने के लिए अवसर प्रदान कर रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ गत दिनों मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सोनीपत से किया था।सरकार हर विधानसभा स्तर पर अंत्योदय मेलों का आयोजन करते हुए गरीब परिवारों को स्वरोजगार एवं आसान ऋण उपलब्ध कराने के लिए अवसर दे रही है, जिसका आमजन को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीब की पूंजी उसके बच्चे होते हैं, ऐसे में बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्हें कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। उन्होंने सैन भगत धर्मशाला में विकास कार्यों के लिए स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने धर्मशाला में लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए भी पांच लाख रुपए देने की घोषणा की।