12 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Education Desk: JEE Mains 2026 की तैयारियों के बीच लाखों स्टूडेंट्स IIT में एडमिशन का सपना देखते हैं। लेकिन हर किसी को IIT में सीट नहीं मिल पाती। ऐसे छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश का मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNNIT), इलाहाबाद एक बेहतरीन विकल्प है—जहां से बीटेक करने पर गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियों में नौकरी का रास्ता खुल सकता है।
JEE Mains 2026 सेशन-1 की परीक्षा 21 से 30 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। इसमें टॉप 2.5 लाख कैंडिडेट्स को IIT एडमिशन के लिए JEE Advanced देने का मौका मिलेगा। जो छात्र IIT में नहीं पहुंच पाते, वे JEE Mains स्कोर के आधार पर JoSAA काउंसलिंग के जरिए MNNIT में दाखिला ले सकते हैं।
MNNIT क्यों है फर्स्ट चॉइस?
1961 में स्थापित और 2002 में NIT का दर्जा प्राप्त MNNIT देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में गिना जाता है।
कुल B.Tech सीटें: करीब 1100
मशहूर ब्रांच: CSE, ECE, Electrical, Mechanical, Civil
कैंपस: 222 एकड़
सुविधाएं: मॉडर्न लाइब्रेरी, हॉस्टल, मेस, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मेडिकल सपोर्ट
ऑफर लेटर जो चौंकाते हैं!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार—
27 स्टूडेंट्स को 60 लाख+ पैकेज
35 स्टूडेंट्स को 50–60 लाख का पैकेज
14 छात्रों को 40–50 लाख का पैकेज
हर साल Google, Microsoft, Amazon जैसी दिग्गज कंपनियां MNNIT से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को हायर करती हैं।
जो छात्र IIT में एडमिशन न मिलने से निराश होते हैं, उनके लिए MNNIT एक ऐसा विकल्प है जो बढ़िया पढ़ाई, मजबूत प्लेसमेंट और हाई-सैलरी करियर का भरोसा देता है।











