12 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपनी नई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर चुके हैं। 2015 की पहली फिल्म की बड़ी सफलता के बाद इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। लेकिन इस बार सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म की कहानी से ज्यादा इसकी स्टारकास्ट की फीस की हो रही है। मेकर्स ने फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया है और हर कलाकार को उनकी लोकप्रियता के अनुसार अच्छा भुगतान किया है।
कपिल शर्मा — 2 से 3 करोड़ रुपये फिल्म के लीड स्टार कपिल शर्मा को मेकर्स ने 2–3 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस दी है। टीवी और OTT पर उनकी मजबूत पकड़ ने उनकी मार्केट वैल्यू पहले से कई गुना बढ़ा दी है।
त्रिधा चौधरी — 40 से 60 लाख रुपये
वेब सीरीज और फिल्मों में अपनी पहचान बना चुकीं त्रिधा पहली बार कपिल के साथ नजर आएंगी। उनकी भूमिका अहम मानी जा रही है।
पारुल गुलाटी — 40 से 60 लाख रुपये
सोशल मीडिया और वेब सीरीज की चर्चित स्टार पारुल को भी त्रिधा के समान फीस मिली है। उनकी लोकप्रियता ने उन्हें अच्छा पैकेज दिलाया।
आयशा खान — 15 से 30 लाख रुपये
टीवी अभिनेत्री आयशा खान भी फिल्म का हिस्सा हैं। बाकी लीड एक्ट्रेसेज़ की तुलना में उनकी फीस कम है, लेकिन उनकी भूमिका महत्वपूर्ण बताई जा रही है।
वरीना हुसैन — 20 से 35 लाख रुपये
लंबे समय बाद वरीना किसी बड़े प्रोजेक्ट से जुड़ी हैं। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस को देखते हुए मेकर्स ने उन्हें यह रकम ऑफर की है।
मनजोत सिंह — 50 से 70 लाख रुपये
‘फुकरे’ फेम मनजोत इस बार एक नए अंदाज में दिखेंगे। उनकी कॉमिक टाइमिंग और लोकप्रियता ने उनकी फीस को मजबूत किया है।
कुल बजट पर कपिल की फीस का बड़ा प्रभाव
स्टारकास्ट की फीस को मिलाकर देखा जाए तो स्पष्ट है कि कपिल शर्मा की फीस ने फिल्म का बजट काफी बढ़ा दिया है। इसके बावजूद मल्टीस्टार कास्ट और कॉमेडी का तड़का फिल्म को चर्चा में बनाए हुए है।
12 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म अपनी मनोरंजन शैली और बड़े कलाकारों की मौजूदगी के कारण पहले ही चर्चा का केंद्र बनी हुई है।













