पंजाब चुनाव से पहले 7 IAS तबादले, मनजीत बराड़ नए निकाय सचिव

पंजाब चुनाव से पहले 7 IAS तबादले, मनजीत बराड़ नए निकाय सचिव

12 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: जिला परिषद चुनाव से पहले पंजाब सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए 7 IAS और कई PCS अधिकारियों का तबादला किया है। सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, मनजीत बराड़ को स्थानीय निकाय विभाग का नया सचिव नियुक्त किया गया है।

इन बदलावों में IAS तेजवीर सिंह, मनवेश सिंह सिद्धू, अरुण सेखड़ी सहित अन्य अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। पंजाब सरकार लगातार प्रशासनिक ढांचे में फेरबदल कर रही है, ताकि चुनावी प्रक्रिया से पहले प्रबंधन और निगरानी सुचारू रूप से चल सके।

नई नियुक्तियों और तबादलों की पूरी सूची सरकारी आदेश में जारी की गई है।