Skincare Tips: श्वेता तिवारी जैसा नेचुरल ग्लो, महंगे फेशियल नहीं—ये देसी नुस्खे करेंगे कमाल

Skincare Tips: श्वेता तिवारी जैसा नेचुरल ग्लो, महंगे फेशियल नहीं—ये देसी नुस्खे करेंगे कमाल

10 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk: आज के समय में प्रदूषण, गलत खानपान और केमिकल से भरे प्रोडक्ट्स की वजह से त्वचा की चमक फीकी पड़ने लगी है। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लोग महंगे फेशियल और सैलून ट्रीटमेंट्स पर हजारों रुपये खर्च करते हैं, लेकिन इनका असर अक्सर कुछ समय बाद खत्म हो जाता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्किन की असली खूबसूरती सही देखभाल और नेचुरल चीजों से आती है, न कि महंगे प्रोडक्ट्स से।

दादी-नानी के जमाने में इस्तेमाल होने वाले देसी नुस्खे आज भी उतने ही असरदार हैं। खास बात यह है कि इन पर ज्यादा खर्च भी नहीं आता और साइड इफेक्ट का खतरा भी कम रहता है। सही तरीके से और नियमित इस्तेमाल से ये नुस्खे चेहरे का नेचुरल ग्लो बढ़ाने में मदद करते हैं।

ड्राई स्किन के लिए दूध और मलाई
ड्राई स्किन वालों के लिए दूध और मलाई का मास्क फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद नेचुरल मॉइस्चर त्वचा की रूखापन कम करता है। एक चम्मच दूध में एक चम्मच मलाई मिलाकर 10 मिनट चेहरे पर लगाएं और फिर सादे पानी से धो लें। हफ्ते में 3–4 बार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

शहद और नींबू से दूर करें डलनेस
चेहरे की डलनेस दूर करने के लिए शहद और नींबू का पैक असरदार है। एक चम्मच शहद में 2–3 बूंद नींबू मिलाकर 7–8 मिनट तक लगाएं। इससे दाग-धब्बे हल्के होते हैं और स्किन टोन ब्राइट होती है। सेंसिटिव स्किन वाले नींबू की मात्रा कम रखें।

दही और बेसन हटाए टैनिंग
टैनिंग और गंदगी हटाने के लिए दही-बेसन का पैक बेहतरीन है। एक चम्मच बेसन में एक चम्मच दही और चुटकीभर हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं। 15 मिनट बाद धो लें। हफ्ते में दो बार इस्तेमाल से स्किन साफ और ग्लोइंग बनती है।

एलोवेरा जेल—स्किनकेयर का सुपरहीरो
एलोवेरा जेल त्वचा को शांत करता है, रेडनेस कम करता है और पिंपल्स में भी मददगार है। रात को सोने से पहले हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं। फ्रेश एलोवेरा जेल ज्यादा असरदार होता है।

कच्चा आलू कम करे पिग्मेंटेशन
कच्चे आलू की पतली स्लाइस से 5 मिनट चेहरे पर रगड़ें। इससे डार्क स्पॉट्स और डार्क सर्कल हल्के पड़ते हैं। बहुत ड्राई स्किन हो तो बाद में मॉइस्चराइज़र जरूर लगाएं। इन आसान देसी नुस्खों को अपनाकर बिना ज्यादा खर्च किए आप भी नेचुरली हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।