डॉलर की बढ़ती मांग से हिला करेंसी बाजार, एक बार फिर 90 के पार पहुंचा रुपया

डॉलर की बढ़ती मांग से हिला करेंसी बाजार, एक बार फिर 90 के पार पहुंचा रुपया

10 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Business Desk:  डॉलर के मुकाबले रुपया एक बार फिर दबाव में नजर आ रहा है। मंगलवार को जहां रुपये में मजबूती देखने को मिली थी, वहीं बुधवार को तस्वीर बदल गई। डॉलर की बढ़ती मांग के चलते भारतीय मुद्रा में करीब 20 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और रुपया फिसलकर 90 रुपये प्रति डॉलर के पार पहुंच गया। इससे करेंसी मार्केट में हलचल तेज हो गई है।

बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90 पर खुला और गिरते हुए 90.07 तक पहुंच गया। आयातकों की ओर से डॉलर की मांग, शुल्क से जुड़ी चिंताएं और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आगामी नीतिगत फैसलों को लेकर अनिश्चितता के कारण रुपये पर दबाव बना रहा। इससे पहले मंगलवार को रुपया 89.87 पर बंद हुआ था।

फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडर्स के मुताबिक, 10 दिसंबर से भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण को लेकर बातचीत शुरू हो रही है। बाजार को उम्मीद है कि इन वार्ताओं से आने वाले दिनों में रुपये को कुछ सहारा मिल सकता है। इसके अलावा, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना भी रुपये के लिए राहत बन सकती है।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स के ट्रेजरी प्रमुख अनिल कुमार भंसाल के अनुसार, डॉलर इंडेक्स के 99.20 के आसपास पहुंचने के कारण रुपया दिनभर 89.70 से 90.20 के दायरे में रह सकता है। निवेशकों की नजर अब इस सप्ताह होने वाली फेड की बैठक और चेयरमैन जेरोम पॉवेल के रुख पर टिकी है।

इस बीच, डॉलर इंडेक्स 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 99.23 पर कारोबार कर रहा था। घरेलू शेयर बाजार में हालांकि मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 134 अंकों की बढ़त के साथ 84,800 के स्तर पर पहुंचा, जबकि निफ्टी भी 41 अंकों की तेजी के साथ 25,881 पर कारोबार करता दिखा। ब्रेंट क्रूड की कीमत 62 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बनी रही।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) मंगलवार को बिकवाली के मूड में रहे और उन्होंने करीब 3,760 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिसका असर भी रुपये की चाल पर देखने को मिला।