10 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: आईपीएल ऑक्शन में हर साल युवा खिलाड़ियों को मौका मिलता है, लेकिन IPL 2026 ऑक्शन में एक बार फिर उम्र को लेकर चर्चा तेज हो गई है। पिछले सीजन में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र में बिकने वाले खिलाड़ी बने थे। अब उनके बाद IPL 2026 ऑक्शन में एक और बेहद युवा खिलाड़ी शामिल होने जा रहा है, जिसका नाम वहीदुल्लाह जादरान है।
अफगानिस्तान के वहीदुल्लाह जादरान 16 दिसंबर 2025 को होने वाले IPL 2026 ऑक्शन में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होंगे। ऑक्शन के दिन उनकी उम्र सिर्फ 18 साल और 31 दिन होगी, जिससे वे ऑक्शन में शामिल करीब 350 खिलाड़ियों में सबसे युवा बन जाएंगे।
वहीदुल्लाह जादरान दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं और अब तक 19 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 28 विकेट हासिल किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। इसके अलावा वह इंटरनेशनल लीग T20 (ILT20) में भी खेल चुके हैं, जिससे उन्हें बड़े मंच का अनुभव मिल चुका है।
उन्होंने हाल ही में भारत में आयोजित त्रिकोणीय अंडर-19 वनडे सीरीज में अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इस सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में 3 विकेट लिए, जबकि बल्लेबाजी में 2 पारियों में 12 रन बनाए।
IPL 2026 ऑक्शन के लिए वहीदुल्लाह जादरान ने अपनी बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इतनी कम उम्र में उनके प्रदर्शन को देखते हुए कौन-सी टीम उन पर दांव लगाती है।













