10 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Business Desk: भारत से लेकर अमेरिका तक चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में चांदी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है, जबकि सोना अपेक्षाकृत सुस्त नजर आ रहा है। दिसंबर महीने में अब तक चांदी की कीमतों में करीब 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, वहीं सोने में यह बढ़त महज 0.5 फीसदी के आसपास रही है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी ने ऐतिहासिक छलांग लगाई है। एक कारोबारी सत्र में ही इसके दाम 6,322 रुपये बढ़कर 1,88,064 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए, जबकि कारोबार के दौरान यह 1,88,665 रुपये के रिकॉर्ड स्तर तक भी गई। मंगलवार को तेजी जारी रही और चांदी 1,90,798 रुपये प्रति किलो के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गई। जानकारों का मानना है कि मौजूदा रुझान को देखते हुए चांदी जल्द ही 2 लाख रुपये प्रति किलो का आंकड़ा भी छू सकती है।
दूसरी ओर, सोने में सीमित तेजी देखने को मिली। MCX पर सोना 145 रुपये की बढ़त के साथ 1,30,107 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, हालांकि यह अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 4,000 रुपये नीचे कारोबार कर रहा है।
विशेषज्ञों के मुताबिक चांदी में इस तेजी के पीछे दो बड़े कारण हैं। पहला, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी नीति बैठक में संभावित ब्याज दर कटौती की उम्मीद और दूसरा, वैश्विक स्तर पर चांदी के उत्पादन में कमी। इन दोनों फैक्टर्स ने निवेशकों का रुझान चांदी की ओर बढ़ाया है।
विदेशी बाजारों में भी चांदी का दबदबा साफ नजर आ रहा है। न्यूयॉर्क के वायदा बाजार में चांदी 61 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई है। यूरोप और ब्रिटेन में भी चांदी के दाम मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।
कुल मिलाकर दिसंबर महीने में चांदी ने सोने के मुकाबले निवेशकों को कहीं ज्यादा रिटर्न दिया है और मौजूदा संकेत बताते हैं कि आने वाले दिनों में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है।











