राखी सावंत ने इंडस्ट्री में बहुत कुछ झेला, करता हूं उसकी इज्जत’, बोले एक्टर राम कपूर

Wed, 15 Jan 2025: Fact Reocrder

एक पॉडकास्ट में राम कपूर ने बताया भले ही वो राखी के विचारों से सहमत न हों, लेकिन जिस तरह से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में राखी ने बिना किसी कनेक्शन के अपननाम बनाया है, इसके लिए वो उनकी इज्जत करते हैं. राम कपूर का मानना है राखी ने अपने बलबूते नाम और शोहरत कमाई है

कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत को लेकर अनेकों विवाद हैं. लेकिन इसमें दो राय नहीं उन्होंने अपनी जर्नी खुद लिखी है. चाहे राखी को जमकर ट्रोल किया गया हो, लेकिन उन्होंने बिना किसी गॉडफादर के आज तक इंडस्ट्री में खुद को रेलेवेंट बनाए रखा है. एक्टर राम कपूर भी राखी की सफलता की सराहना करते हैं. उनका मानना है

राखी के लिए बोले राम कपूर

राम ने 2009 में राखी का स्वयंवर शो होस्ट किया था. इस दौरान एक्टर को ड्रामा क्वीन को करीब से जानने का मौका मिला था. एक पॉडकास्ट में राम कपूर ने बताया भले ही वो राखी के विचारों से सहमत न हों, लेकिन जिस तरह से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में राखी ने बिना किसी कनेक्शन के अपना कनेक्शन के अपना नाम बनाया है, इसके लिए वो उनकी इज्जत करते हैं.