09 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Chandigarh Desk: चंडीगढ़ प्रशासन ने आवश्यक सेवाएं अनुरक्षण अधिनियम (एस्मा) के आदेशों की अवहेलना करने पर हड़ताल और धरना-प्रदर्शन में शामिल आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। ये कर्मचारी चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग और सिटी बस सर्विस सोसाइटी के डिपो नंबर-1 के बाहर प्रदर्शन में शामिल हुए थे। प्रशासन ने संबंधित आउटसोर्सिंग एजेंसियों को आदेश देकर यह कार्रवाई की और साथ ही बस ऑपरेटरों द्वारा तैनात उन चालकों को नोटिस जारी किया जो हड़ताल में शामिल थे।
साथ ही नगर निगम ने खुले में कूड़ा जलाने पर सेक्टर-44 में तैनात आउटसोर्स सफाई कर्मचारी रविंद्र कुमार को निलंबित किया और 6,701 रुपये का चालान किया। नगर आयुक्त अमित कुमार ने स्पष्ट किया कि ऐसे पर्यावरणीय उल्लंघन के मामलों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और सभी से नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई।













