09 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Lifestyle Desk: सर्दियों में स्किन को नैचुरल तरीके से मॉइस्चराइज करना चाहते हैं तो नारियल तेल एक बेहतरीन विकल्प है। मार्केट में मिलने वाले अच्छे मॉइस्चराइजर 300–400 रुपये की रेंज में आते हैं और इनमें कैमिकल्स भी मिल सकते हैं। लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर ये स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में घर पर ही नारियल तेल से बना नेचुरल मॉइस्चराइजर आपकी स्किन को बिना किसी साइड इफेक्ट के पोषण दे सकता है।
वर्जिन कोकोनट ऑयल स्किन पर लगाने से यह धीरे-धीरे पिघलता है और त्वचा पर एक सुरक्षात्मक लेयर बनाकर नमी को लॉक करता है। इसमें मौजूद लॉरिक एसिड स्किन को नरिश करता है और लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखता है। नहाने के तुरंत बाद लगाने पर इसका असर और बढ़ जाता है।
नारियल तेल को कई नेचुरल चीजों के साथ मिलाकर इसका फायदा दोगुना किया जा सकता है
शहद के साथ: डीप मॉइस्चर और ग्लो के लिए रोजाना इस्तेमाल करें।
एलोवेरा जेल के साथ: रात में लगाने से स्किन सॉफ्ट और हाइड्रेट रहती है।
बेसन के साथ: फेस पैक की तरह लगाने से टैनिंग दूर होती है।
दही के साथ: हफ्ते में दो बार लगाने से स्किन ग्लो करने लगती है।
साधारण सामग्री से बना यह घरेलू मॉइस्चराइजर सस्ता भी है और पूरी तरह सुरक्षित भी।













