IPL 2026 ऑक्शन: 1355 में से सिर्फ 350 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट, डिकॉक सहित 35 ने आखिरी वक्त में जोड़ा नाम

IPL 2026 ऑक्शन: 1355 में से सिर्फ 350 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट, डिकॉक सहित 35 ने आखिरी वक्त में जोड़ा नाम

09 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk: आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रही है। शुरुआत में 1355 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया था, लेकिन BCCI ने फ्रेंचाइजियों से चर्चा के बाद 1005 नाम हटाते हुए सिर्फ 350 खिलाड़ियों को अंतिम सूची में जगह दी है। यही खिलाड़ी अब एतिहाद एरेना में होने वाली नीलामी में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

इन 350 खिलाड़ियों में 35 ऐसे क्रिकेटर्स भी शामिल हैं, जिन्होंने आखिरी क्षणों में ऑक्शन लिस्ट में प्रवेश किया है। इनमें सबसे बड़ा नाम दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का है, जो शुरुआती सूची का हिस्सा नहीं थे। माना जा रहा है कि इन खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों की सिफारिश पर शामिल किया गया है। डिकॉक को विकेटकीपर-बैटर के तीसरे लॉट में रखा गया है तथा उन्होंने अपनी बेस प्राइस 50% घटाकर 1 करोड़ रुपये कर दी है।

डिकॉक के अलावा नए शामिल चेहरों में श्रीलंका के त्रवीन मैथ्यू, बिनुरा फर्नांडो, कुसल परेरा और ड्यूनिथ वेलालागे जैसे नाम भी शामिल हैं। BCCI ने फ्रेंचाइजियों को भेजे मेल में बताया कि ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा, जिसकी पहली बोली कैप्ड खिलाड़ियों पर लगेगी, इसके बाद अनकैप्ड खिलाड़ी आएंगे।