08 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Politics Desk: संसद के शीतकालीन सत्र के आठवें दिन लोकसभा में राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर विशेष चर्चा होने जा रही है। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने को मिलेगा और युवाओं को इससे वैसी ही प्रेरणा मिलेगी जैसी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान मिली थी। वहीं, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी. राजा ने BJP-RSS पर हर मुद्दे को अपने एजेंडा के लिए उपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि वे चर्चा में इस पर सवाल उठाएंगे।
इधर, कांग्रेस सांसद सप्तगिरि शंकर उलाका ने तिरुपति स्थित राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में ओडिशा की SC छात्रा के साथ हुए कथित यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेल के मामले पर चर्चा कराने के लिए स्थगन नोटिस दिया है।
राज्यसभा में AAP सांसद संजय सिंह ने नियम 267 के तहत दिल्ली में बढ़ते अपराध, प्रदूषण और बुलडोजर कार्रवाई से बने मानवीय संकट पर तत्काल चर्चा की मांग की।













