IndiGo Crisis: दिल्ली में 134 और बेंगलुरु में 127 उड़ानें रद्द, ऑपरेशनल गड़बड़ी पर बढ़ा तनाव—DGCA को जवाब देने के लिए एयरलाइन ने मांगा समय

IndiGo Crisis: दिल्ली में 134 और बेंगलुरु में 127 उड़ानें रद्द, ऑपरेशनल गड़बड़ी पर बढ़ा तनाव—DGCA को जवाब देने के लिए एयरलाइन ने मांगा समय

08 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk:  इंडिगो एयरलाइन का परिचालन संकट सोमवार को भी कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। दिल्ली, मुंबई और अन्य प्रमुख हवाई अड्डों पर बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द और विलंबित हो रही हैं। स्थिति को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने सुबह साढ़े छह बजे यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की, जिसमें बताया गया कि उड़ानों में देरी संभव है। यात्रियों से घर से निकलने से पहले फ्लाइट स्टेटस चेक करने की अपील की गई।

दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को इंडिगो की कुल 134 उड़ानें रद्द की गईं, जिनमें 75 प्रस्थान और 59 आगमन वाली थीं। वहीं बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर भी 127 उड़ानों को रद्द किया गया।

इस बीच, DGCA के नोटिस पर जवाब देने के लिए इंडिगो ने अतिरिक्त समय की मांग की है। नियामक ने 6 दिसंबर को एयरलाइन के सीईओ पीटर एल्बर्स और COO पोर्केरास को कारण बताओ नोटिस भेजा था, जिसमें परिचालन योजना की विफलता और संसाधन प्रबंधन में खामियों पर सवाल उठाए गए थे। नोटिस में कहा गया कि नए FDTL नियमों को लागू करने की उचित तैयारी न होने से ही यह संकट पैदा हुआ।

सरकार ने मामले की जांच के लिए एक चार सदस्यीय समिति गठित की है, जो यह भी देखेगी कि क्या इंडिगो ने अक्टूबर तक नियम लागू करने में जानबूझकर देरी की। इसी बीच, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के निर्देशों के बाद एयरलाइन ने रविवार शाम तक 610 करोड़ रुपये का रिफंड जारी कर दिया और यात्रियों के 3,000 से अधिक बैगेज भी लौटा दिए।