03 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Entertainment Desk : बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले बस कुछ ही दिन दूर है। पिछले हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ में हुए डबल एविक्शन में अशनूर कौर और शहबाज बदेशा घर से बाहर हो गए थे। वहीं, 2 दिसंबर की रात एक और मिड-वीक एविक्शन हुआ, जिससे शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स तय होंगे।
फिनाले वीक में बिग बॉस 19 में एक जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिला। गौरव खन्ना को छोड़कर सभी हाउसमेट मिड-वीक एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए। गौरव के पास ‘टिकट टू फिनाले’ है, इसलिए उनकी फाइनल स्टेज में एंट्री पक्की है। नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, मालती चाहर, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल शामिल हैं। अब घर में बने रहने का फैसला पूरी तरह से दर्शकों के वोटिंग सपोर्ट पर निर्भर करेगा।
ग्रैंड फिनाले की तारीख और प्रसारण:
बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होगा। शो जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे प्रसारित किया जाएगा। मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर फिनाले अपडेट साझा करते हुए लिखा कि ग्रैंड फिनाले को और भी खास बनाने के लिए ‘तू मेरी मैं तेरा’ की कास्ट – कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे – भी शामिल होंगे।
टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की झलक:
सोशल मीडिया पर अफवाह है कि मालती चाहर का सफर खत्म हो सकता है, जबकि गौरव खन्ना, अमाल मलिक, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल ने अपनी अलग-थलग पर्सनैलिटी के जरिए दर्शकों का ध्यान खींचा है। मिड-वीक एविक्शन के लिए वोटिंग 2 दिसंबर, 2025 को सुबह 10 बजे तक जारी रही।
प्राइज मनी:
पिछले सीजन बिग बॉस 18 में विजेता को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये दिए गए थे। उम्मीद है कि बिग बॉस 19 का विजेता भी 50 लाख रुपये के इनाम के साथ घर से बाहर आएगा।













