IND vs SA Playing 11: क्या ऋतुराज की जगह पंत करेंगे एंट्री? दूसरे वनडे में फिर रोहित-कोहली पर रहेगी नजर

IND vs SA Playing 11: क्या ऋतुराज की जगह पंत करेंगे एंट्री? दूसरे वनडे में फिर रोहित-कोहली पर रहेगी नजर

03 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk:  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे बुधवार को रायपुर में खेला जाएगा। पहला मैच जीतकर भारत ने सीरीज में 1–0 की बढ़त ले ली है और अब टीम की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी। जीत के बावजूद भारतीय टीम की कुछ चिंताएँ बरकरार हैं, क्योंकि पहले मैच में यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और वाशिंगटन सुंदर कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। ऋषभ पंत की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किए गए ऋतुराज चौथे नंबर पर सहज दिखाई नहीं दिए और जल्दी आउट हो गए। ऐसे में यह सवाल बना हुआ है कि क्या दूसरे वनडे में ऋतुराज की जगह पंत को मौका मिल सकता है। हालांकि टीम मैनेजमेंट एक मैच की नाकामी पर तुरंत बदलाव नहीं करना चाहेगा, लेकिन अगर बेंच स्ट्रेंथ परखने की मंशा रही तो पंत की वापसी संभव है।

पहले मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा और कप्तान केएल राहुल का बल्ला खूब चला। कोहली के 52वें वनडे शतक और रोहित की 57 रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराया था। इस सीरीज में भी सभी की निगाहें फिर इसी अनुभवी जोड़ी पर होंगी। 2027 वर्ल्ड कप में अभी समय है, पर रोहित–कोहली हर मैच में अपनी फिटनेस और फॉर्म साबित कर रहे हैं। गेंदबाजी में भारत ने तीन स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज उतारे थे, और इस संयोजन में बड़े बदलाव की संभावना कम दिखती है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम में कप्तान तेम्बा बावुमा और केशव महाराज की वापसी की उम्मीद है, जो टीम को और मजबूत बनाएगी।